संपत्ति की लालच में बेटे ने ही की थी अपने किसान पिता की हत्या, गड्ढे में फेंका हुआ मिला था शव
SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां जनवरी के 8 तारीख को मुफस्सिल थाना के धुआं गांव में हरि नारायण सिंह नामक एक किसान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के जांच में यह बात सामने आई की यह हत्या हरिनारायण सिंह के पुत्र धनजी सिंह ने ही संपत्ति के लालच में कर दी थी।
घटना के बाद मृतक के पुत्र धनजी सिंह ने हीं पुलिस को सूचना दी तथा FIR भी दर्ज करवाया। जिसमें बताया गया कि पटवन के दौरान उसके पिता की टांगी से मार का हत्या कर दी गई है। बाद में जब इसकी जांच की गई तो सारा मामला उजागर हो गया।
सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस के जांच में पाया गया कि पुत्र ने हीं पिता की गड़ासी से हत्या कर दी है। इसके बाद जब पूछताछ किया गया तो आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके उपरांत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सुम्भा-कटडिहरी सड़क के किनारे गड्ढा में मृतक का शव बरामद हुआ था।
REPORT - RANJAN SINGH