बिना टेंडर के हो रहे चेंजिंग रूम निर्माण के दौरान मजदूर का हाथ पैर कटा, संवेदक की लापरवाही से हुई मौत, नगर आयुक्त ने कहा -डीएम के मौखिक आदेश पर हो रहा था काम
MUNGER : मुंगेर में नगर निगम में निविदा हुए बगैर सोजी घाट पर चेंजिंग रुम निर्माण कार्य के दौरान एक दैनिक मजदूर का हाथ पैर कटने के बाद संवेदक द्वारा इलाज कराने में कोताही बरते जाने के कारण दैनिक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद अक्रोशित परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर जिला परिसर में बड़ी मजार के पास सड़क जाम कर दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद सड़क जाम खत्म किया गया। वहीं इस मामले में नगर आयुक्त निखील धनराज ने कहा इसमे मुआवजे का प्रावधान नहीं है।
दरअसल मुंगेर में सोजी घाट पर गंगा स्नान करने के लिए आने वाले लोगों के लिए नगर निगम कि ओर से संवेदक द्वारा चेंजिंग रूम का निर्माण करवाया जा रहा था जिसका सेंटिंग के लिए बांस काटने के क्रम मे किला परिसर निवासी दैनिक मजदूर जितेन्द्र कुमार यादव का एक हांथ और एक पैर बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद संवेदक ने आनन फानन में उसका मरहम पट्टी करवा तो दिया, परंतु उसका प्रॉपर इलाज करवाने में कोताही बरत दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
मजदूर की मौत के बाद अक्रोशित परिजनों ने मुआवजे कि मांग को लेकर किला परिसर स्थित बड़ी मजार के समीप सड़क जाम कर दिया। इस मामले में मृतक कि मां पूनम देवी कि माने तो संवेदक ने इन्हें बरगला दिया घटना कि इन्हें सही जानकारी नहीं दी और सरकारी अस्पताल में मरहम पट्टी करवा जितेन्द्र कुमार यादव को घर पंहुचा दिया और कहा कि जितेन्द्र यही के इलाज से ठीक हो जाएगा। पर जितेन्द्र कि हालत बिगड़ी तो उसके परीजन जल्दी जल्दी अस्पताल ले गए जहां इलाज करने के दौरान उसकी मौत हो गई।
बड़ी बात ये है कि नगर निगम द्वारा सोजी घाट पर चेंजिंग रूम का जो कार्य चल रहा है उसकी कोई निविदा ही नही हुई और बिना टैंडर के ही ठिकेदार को 3-4 लाख की योजना का कार्य संवेदक को दे दिया गया, इतना ही नहीं कार्य स्थल पर न ही योजना का शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है और न ही योजना से सम्बन्धित कोई विश्लेषण पट्ट ही लगाया गया है।
नगर आयुक्त ने डीएम पर फोड़ा ठिकरा
जब इस संदर्भ में नगर निगम कि मेयर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त निखिल धनराज से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि जिला अधिकारी के मौखिक आदेश पर ये कार्य विभाग द्वारा करवाया जा रहा है, पर जब कार्य का ब्योरा मांगा गया तो नगर आयुक्त ने कहा कि इसका ब्योरा जहां मांगा जाएगा वहां दे दिया जाए और मुआवजे कि बात पर उन्होंने कहा यहां पर मुआवजे का प्रावधान नहीं है।,परन्तु कैमरा के सामने कुछ भी कहने से इनकार किया।
MD. IMTIYAZ KHAN