सावधान! क्या आप भी खा रहे हैं नकली नमक? गुजरात से आयी नकली नमक खेप, नामी ब्रैंड के पैकेट में भरकर बिहार में खपाने का था प्लान ,आठ धंधेबाज धराए

सावधान! क्या आप भी खा रहे हैं नकली नमक? गुजरात से आयी नकली नमक खेप, नामी ब्रैंड के पैकेट में भरकर बिहार में खपाने का था प्लान ,आठ धंधेबाज धराए

हाजीपुर में पुलिस ने नमक की बड़ी खेप को जप्त किया है. गुजरात से बिहार पहुंची नकली नमक की बड़ी खेप को सराय में पुलिस ने जप्त किया है और नकली नमक के कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को खबर मिली कि ब्रांडेड कंपनी के नकली रैपर में भारी मात्रा में  नमक की खेप को बिहार में खपाने का खेल चल रहा है .

 रेलवे के बड़े रैक पॉइंट सराय में पुलिस ने पड़ताल की तो नमक नकली मिला और ब्रांडेड कंपनी के रैपर में पैक किया हुआ था.पता चला की नामी कंपनी के ब्रांड के नाम के रैपर में पैक कर नमक की खेप को बिहार भेजा गया था.कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को खबर दी , जिसके बाद पुलिस ने ट्रकों और ट्रको में लदे नमक की पड़ताल की तो पता चला नमक की पूरी खेप नकली थी.

पुलिस ने मौके से नमक लदे 6 ट्रक को जप्त कर लिया और थाने ले आई और कंपनी के अधिकारियों के बयान पर FIR दर्ज किया .है  जप्त ट्रको के साथ 8  धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है .


Editor's Picks