गोपालगंज पुलिस ने कांवरिये की आड़ में शराब तस्करी का किया खुलासा, दो शराब माफिया को स्कार्पियों और बाइक के साथ किया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने कांवरिये की आड़ में शराब तस्करी का किया खुलासा, दो शराब माफिया को स्कार्पियों और बाइक के साथ किया गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा कपरपूरा बाजार के समीप पुलिस ने गुप्त  सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो बड़े शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए शराब माफियों के पास से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, चोरी की स्कॉर्पियो, ऑल्टो गाड़ी,KTM रेसर बाइक और स्मार्टफोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के वरबा कपरपूरा गांव निवासी चंद्रिका चौधरी के बेटा रामपाल कुमार और मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के नरपति गांव निवासी काशीनाथ झा के बेटा धीरज कुमार झा के रूप में की गई।

इस संदर्भ में हथुआ अनुमंडल के प्रशिक्षु डीएसपी सह हथुआ थानाध्यक्ष पूजा प्रसाद ने बताया कि  गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ के बारवां कपरपुरा में छापेमारी कर चोरी के दो स्कार्पियो,एक केटीएम बाइक के साथ भाग रहे एक शराब तस्कर को पकड़ा गया। हालांकि दो तस्कर भागने में सफल हो गए। 

पकड़े गये तस्कर के निशानदेही पर आल्टो कार से भाग रहे एक और शराब तस्कर को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल का जांच कराने पर पता चला कि मोबाइल में संगठित गिरोह के अन्य लोगों से पैसों की लेन-देन का रिकॉर्ड है। 

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि यह एक संगठित शराब माफियाओं का गिरोह है, जो हरियाणा से चोरी की वाहनों को किराये पर लेकर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सिवान और गोपालगंज समेत अन्य जिलों में शराब तस्करी का धंधा करता है। पुलिस से बचने के लिए देवघर जानेवाले कांवरियों का झंडा और पोशाक पहन लेते हैं, ताकि किसी को शक न हो सके।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks