नवादा कॉपरेटिव की चुनाव अध्यक्ष पद पर गुड्डी देवी ने मारी बाजी, उपाध्यक्ष पद पर दूसरी बार विजयी हुए चंद्रिका यादव

NAWADA : सहकारिता बैंक नवादा के चेयरमैन पद पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम से गिनती शुरू की गई। जिसमें निवर्तमान चेयरमैन रणजीत कुमार उर्फ मुन्ना की पत्नी गुड्डी देवी ने 11 मतों के अंतर से धर्मेंद्र कुमार उर्फ डॉक्टर भोली को पराजित कर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमा ली।
सहकारिता बैंक में दूसरी बार भी उनके पति मुन्ना का जलवा बरकरार रहा। रंजीत कुमार मुन्ना की पत्नी गुड्डी की जीत से कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है, जो चुनाव हराने में एड़ी- चोटी का जोर लगा चुके थे। निर्वाचन पदाधिकारी व सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के द्वारा दोनों प्रत्याशियों को विजई का सर्टिफिकेट दिए हैं।
सदर प्रखंड के नवादा के बीडीओ अंजनी कुमार ने बताया कि गुड्डी देवी ने 81 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र कुमार को 70 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी अखिलेश सिंह को 33 मत पर ही संतोष करना पड़ा। गलत तरीके से वोटिंग किए जाने के कारण दो मतपत्र को रद्द घोषित कर दिया गया। निवर्तमान चेयरमैन रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना ने कहा कि मेरी पत्नी गुड्डी देवी की जीत सभी पैक्स अध्यक्षों की जीत है।
नवादा की सभी दिग्गजों ने मिलकर उन्हें पराजित करना चाहा, लेकिन हमारी मतदाताओं की कृपा के जलवे ने मुझे दूसरी बार सम्मानित कर मेरे पत्नी को इस पद पर बैठाया, जिसके लिए मैं तहे दिल से सबको शुभकामनाएं देता हूं और आभार प्रकट करता हूं। वहीं सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष पद पर चंद्रिका यादव ने दूसरी बार बाजी मार ली। एक तरह से माना जाए तो सहकारिता बैंक के पैक्स अध्यक्ष की टोली ने पुरानी सत्ता पर ही भरोसा जताया है, जिसमें नवादा जिले के कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट