राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर करने के बाद जदयू अध्यक्ष ने राज्यसभा उपसभापति हरिवंश पर निकाली भड़ास, लगा दिया बड़ा आरोप

PATNA : राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर करने के बाद अब जदयू अध्यक्ष ने सीधे-सीधे उन पर बड़ा आरोप लगा दिया है कि वह बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कहने पर वह पार्टी के किसी बैठक में शामिल नहीं होते हैं। ऐसे में उन्हें कार्यकारिणी से अलग करने का फैसला लिया गया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने सीधे शब्दों में कहा कि 9 अगस्त 2022 से पहले तक हरिवंश जी जदयू के समर्पित नेता थे, पार्टी की हर बैठक का हिस्सा होते थे। अपनी बात रखते थे। लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार खत्म होने के बाद से आज तक वह पार्टी की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। इस दौरान संसद सत्र के दौरान होनेवाली संसदीय दल की बैठक में भी वह कभी शामिल नहीं हुए।
प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक दिया
ललन सिंह ने कहा कि हरिवंश जी जदयू के नेता है, लेकिन एनडीए से अलग होने के बाद वह ज्यादातर भाजपा और प्रधानमंत्री की बातों को सुनते थे। हो सकता है कि उन्हें प्रधानमंत्री ने मना कर दिया हो कि जदयू की बैठक में शामिल नहीं होना है। जिसके कारण वह बैठक में नहीं आते थे।
अभी पार्टी से नहीं किया बाहर
ललन सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी से अलग किया गया है, लेकिन वह अभी पार्टी का हिस्सा हैं। तकनीकी रूप से वह पार्टी से बाहर नहीं जा सकते हैं।
केसी त्यागी से तुलना पर भड़के
बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर हरिवंश जी की तुलना केसी त्यागी से किए जाने पर जदयू अध्यक्ष भड़क गए, उन्होंने पूछ लिया यह बात कहां से आ गई। केसी त्यागी पार्टी की हर बैठक में शामिल होते रहे हैं। सिर्फ हरिवंश जी पार्टी बैठक में नहीं आते हैं।