Haryana Vidhan Sabha Chunav: पीएम मोदी को लेकर विनेश फोगाट का बड़ा दावा, कहा- प्रधानमंत्री ने मुझे कॉल किया लेकिन...

Vinesh Phogat

Haryana Vidhan Sabha Chunav:  हरियाण विधानसभा चुनाव के लेकर सभी पार्टियों के तरफ से धुआंधार प्रचार शुरू है। पहलवान विनेश फोगाट भी इस चुनावी दंगल में भाग ले रही है। पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। विनेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक अहम खुलासा किया। एक चैनल के साथ अपने साक्षत्कार के दौरान विनेश इस बात का खुलासा किया। दरसअल, विनेश परिस ओलंपिक के अपने फाइनल मुकाबले से ठीक पहले कुछ ग्राम वजन ज्यादा रहने के काऱण अयोग्य घोषित कर दी गई थी।

इसको लेकर विनेश से पूछा गया क्या आपको संत्वाना देने के लिए प्रधानमंत्री का फोन आया था ? इस सवाल के जवाब में विनेश ने बताया कि प्रधानमंत्री का फोन तो आया था लेकिन मैंने बात नहीं की । बात ना करने का कारण पूछा गया तो विनेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था। मैंने मना कर दिया। मेरे पास डायरेक्ट फोन नहीं आया था, लेकिन जो वहां पर अपने इंडिया की ऑफिशियल्स थे उनके पास फोन आया था। उन्होंने बोला कि पीएम मोदी बात करना चाहते हैं। मैंने बोला ठीक है। उन्होंने मेरे सामने शर्त रखी कि आपका कोई आदमी साथ में नहीं रहेगा, हमारी टीम रहेगी दो लोग होंगे। एक वीडियो शूट करेगा और एक बात करवाएगा और वीडियो सोशल मीडिया पर जाएगा। मैंने पूछा सोशल मीडिया पर जाएगा तो मैं बोली सॉरी... 


उन्होंने कहा कि मैं अपने इमोशंस का...अपनी मेहनत का...ऐसे सोशल मीडिया पर तो मजाक नहीं बनाऊंगी। अगर उनको सच में सहानुभूति है किसी खिलाड़ी के साथ में तो बिना रिकॉर्डिंग बात कर सकते हैं। मैं बहुत धन्यवाद रहूंगी। शायद उनको यह पता है कि जिस दिन भी विनेश से बात हुई तो विनेश वो दो साल का हिसाब जरूर मांगेगी। इसलिए उन्होंने मना कर दिया कि आपका कोई फोन नहीं रहेगा। हम ही रिकॉर्डिंग करेंगे। वह तो काट सकते हैं ना अपने लेवल पर, लेकिन मैं तो नहीं काटूंगी मैं तो ओरिजिनल डालूंगी जो बातचीत हुई तो उन्होंने मना कर दिया कि ऐसा नहीं होगा।"

बता दें कि वर्ष 2023 में पहलवान विनेश फोगाट ,साक्षी मलिक ,बजरंग पुनिया समेत देश के कई पहलवान ने तत्कालीन कुश्ती महासंध के अध्यक्ष भाजपा नेता और कैसरगंज के पूर्व सासंद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पहलवानों से बृजभूषण शरण सिहं  पर कई गंभीर आरोप लगाए और महीनें तक आंदोलन किया। पहलवाने के प्रदर्शन के बाद तत्कालीन कुश्ती संध के अध्यक्ष को उनके पद से हटा दिया गया और लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनका टिकट काट कर उनके बेटे को कैसरगंज से चुनावी मैदान में उतारा गया।

रितिक की रिपोर्ट

Editor's Picks