काल बन गई गर्मी, सासाराम में चुनावी ड्यूटी पर पहुंचे हवलदार की लू लगने से हुई मौत, नागालैंड आर्म्स पुलिस में था तैनात

काल बन गई गर्मी, सासाराम में चुनावी ड्यूटी पर पहुंचे हवलदार की लू लगने से हुई मौत, नागालैंड आर्म्स पुलिस में था तैनात

सासाराम- रोहतास जिला इन दोनों व्यापक रूप से लू की चपेट में है. तापमान का पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं लू लगने से मौत की सिलसिला जारी है. चुनाव ड्यूटी को लेकर सासाराम आए नागालैंड आर्म्स पुलिस के एक जवान की अचानक मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक जवान निकिए त्सुपु एनएपी में हवलदार के पद पर थे.

शुक्रवार को जवान चुनाव ड्यूटी में सासाराम आए थे. आज बाजार समिति में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया  लेकिन इलाज के दौरान ही जवान की मौत हो गई.

 बता दें की अब तक कुल 6 मतदान कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत हो चुकी है.  बता दें कि इलाके में तेज गर्मी पड़ रही है.  ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगे कई जवान बीमार हो रहे हैं.  पहले से ही नागालैंड आर्म्स पुलिस और सीआरपीएफ के आठ जवान सदर अस्पताल में भर्ती हैं. 

रिपोर्ट- रंजन

Editor's Picks