बांका में हाईवा और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, चालक समेत तीन लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
BANKA : जिले के अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर मौजाहिदपुर गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हाईवा और ट्रक की आमने -सामने के टक्कर में एक ट्रक के चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र अन्तर्गत भदरार गांव निवासी सनोज दास अमरपुर से ट्रक लेकर खलासी अमरपुर के धन्नीचक गांव निवासी राजु यादव के साथ ककवारा जा रहा था।
इस बीच बस स्टैण्ड के समीप छपरा के मुरलीमठ निवासी मिथिलेश गिरी इंगलिश मोड़ जाने के लिए ट्रक पर सवार हो गया। मौजाहिदपुर गांव के समीप सामने से आ रहे छर्री लदी ट्रक अनियंत्रित होकर ककवारा जा रही ट्रक में धक्का मार दिया। मौके पर छर्री लदी ट्रक के चालक अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रको की टक्कर से एक ट्रक में सवार यात्री ,चालक तथा खलासी वाहन के अंदर फंस गये। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीणो की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणो ने घटना की जानकारी थाने में दिया।
जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर गैस कटर से और जेसीबी वाहन मंगाकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के बॉडी को काट कर वाहन में फंसे जख्मियो को बाहर निकाला तथा तीनो जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लेकर आये जहां डॉक्टर नीरज गुप्ता ने तीनो जख्मी का प्राथमिक उपचार कर मिथिलेश गिरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया।
मौके पर मिथिलेश गिरी ने बताया कि वह इंगलिश मोड़ चौक पर आयुर्वेद की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की सुबह ट्रक चालक से लिफ्ट मांगकर वह इंगलिशमोड़ अपनी दुकान पर जा रहे थे। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में मिथिलेश गिरी का दोनो पैर फैक्चर हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपूर रेफर कर दिया गया है। वही दुसरी तरफ दोनो ट्रक की टक्कर से घटनास्थल पर छोटी व बड़ी वाहनो की कतार लग गयी। पुलिस के द्वारा घंटो कड़ी मशक्कत करने के बाद जाम हटाते हुए यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट