BIHAR NEWS : प्रेमिका ने उधार में दिए रूपये नहीं लौटाए तो प्रेमी ने की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

SITAMARHI : बीते दिनों पुनौरा थाना क्षेत्र के चौर में एक अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के गनौजिया टोला निवासी आशीष दास के पुत्र ओम दास उर्फ ओम प्रकाश दास के रूप में की गई है।
गिरफ्तार वयक्ति के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा हुआ चाकू, टॉर्च, दो चांदी के पायल , 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बीते 23 मई को पुनौरा के चौर में गला रेत कर महिला की हत्या कर दी गई थी। वही मृतका के शव की पहचान खरका निवासी स्वर्गीय रूपलाल शाह की 56 वर्षीय पत्नी राम दुलारी देवी के रूप में की गई थी।
घटना के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में डीआईयू प्रभारी नवलेश आजाद व पुनौरा थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस वालों की स्पेशल टीम बना लगाई गई थी। अनुसंधान के दौरान मृतिका के मोबाइल फोन का तकनीकी अनुसंधान करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति के नंबर प्राप्त हुआ। उस पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लेने के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला रामदुलारी देवी से 3 वर्षों से उसका अवैध संबंध था। इस दौरान रामदुलारी देवी के द्वारा ओमप्रकाश से ₹80000 लिया गया था। जिसे लौटाया नहीं जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसा के लिए उसके द्वारा हत्या कर उसका पायल निकाल दिया गया था।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट