जमुई पुलिस ने 2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी बबलू यादव को किया गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

जमुई पुलिस ने 2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी बबलू यादव को किया गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

JAMUI : दो दिन पहले ही बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख इनाम घोषित करने के बाद कुख्यात अपराधी बबलू यादव को जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे यह शातिर अपराधी लगभग चार वर्षो से जमुई पुलिस को चकमा दे रहा था। 

प्रेस को संबोधित करते हुए जमुई सदर डीएसपी सतीश सुमन ने बताया की 16 मार्च को जमुई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक के समीप से की गई। 

आपको बताते चले की कुख्यात अपराधी बबलू यादव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव का रहने वाला है और इस अपराधी पर जमुई के विभिन्न थानों में कुल छः केस दर्ज है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस गिरफ्तारी को जमुई पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। फिलहाल अपराधियों की धड़पकड़ से जमुई के वांछित अपराधियों में हड़कंप है।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट 

Editor's Picks