कटिहार DM-SP ने किया मंडल कारा का निरीक्षण, कैदियों की सुविधाओं के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

कटिहार DM-SP ने किया मंडल कारा का निरीक्षण, कैदियों की सुविधाओं के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

कटिहार में आज जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में  मंडल कारा कटिहार का निरीक्षण किया गया। लगभग दो घंटे तक जारी निरीक्षण में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने अपने टीम के साथ बारीकी से जेल का निरक्षण किया ,

जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का भी जायज लिया गया I अहले सुबह   जेल के पुरुष और महिला वार्ड की तलाशी हुई। तलाशी के क्रम में 01 छोटा मोबाईल, 01 हाफ ब्लेड बरामद हुआ ,बरामद सामानों की कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया I 

कारा परिसर में अस्पताल की व्यवस्था भी देखी गई। इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डों की भी तलाशी ली गई।

 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, कटिहार ने मुलाकातियों की व्यवस्था, बंदियों की क्षमता और संख्या, मेडिकल वार्ड में उपचार की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था सहित साफ सफाई का भी जायजा लिया गया।

मुलाकाती रजिस्टर, जेल रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निर्देश दिया गया कि बंदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराई जाए, ताकि उनके जीवन में बदलाव आए।   इस अवसर पर जेल सुपरिंटेंडेंट  सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks