कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारी के जाने के बाद मामले को उजागर करने पर पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्य प्रबंधक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी

भागलपुर के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया. कायाकल्प के टीम को मिले चेकलिस्ट के अनुसार  निरीक्षण किया गया .जिसमें स्टाफ के ड्रेस कोड, हॉस्पिटल की साफ सफाई, प्रसव  कक्ष के साफ सफाई, ओपीडी, जाँच घर  को देखा गया. निरीक्षक ने कार्य को सराहा .नीरीक्षण के दौरान पंद्रह  सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए थे वहीं इसके पहले मात्र 6  सिक्योरिटी गार्ड से कार्य कराया जाता रहा है. 

वही  निरीक्षण टीम ने जब अस्पताल के पीछे जाँच किया तो गंदगी का अम्बार और  सड़ा हुआ पानी देखा. जेंगू के डंक से जहां लोग कराह रहे हैं वहीं गंदा पानी जमा होने से डेंगू का खतरा बढ़ गया है.यहां तक की स्वास्थ्य विभाग से लेकर के जिला प्रशासन तक के अधिकारी द्वारा गाइडलाइन जारी  कर कहा गया है कि पानी जमा नहीं होने दें इसके बावजूद अस्पताल के पीछे गंदा पानी जमा हैं,जिससे मरीजों को डेंगू का खतरा बढ़ गया है. वहीं जाँच के लिए आये अधिकारी पानी के देककर भड़क गए और  वहां मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

 जब जांच अधिकारी जांच कर चले गए तो अस्पताल के पीछे गंदे पानी के जमाव और गार्डों से संबंधित प्रश्न को उजागर करने  को लेकर  स्वास्थ्य प्रबंधक,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दोनों पत्रकारों से उलझ गए.

बता दें कि साफ सफाई को लेकर के सरकारी विभाग से इस अस्पताल को  लाखों लाख रुपए दिए जाते हैं. कायाकल्प में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लाखों रुपए के अवार्ड से नवाजा जाता है.

बता दें कुछ महीने पहले हीं  इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व  प्रभारी को  एक्साइज विभाग के द्वारा शराब पीने  के मामले में गिरफ्तार किया गया था.