बिहार में जमीन सर्वे के काम में आएगी तेजी, अगले माह होने जा रही है 10101 पदों पर नियुक्ति

PATNA :  बिहार में जमीन सर्वे के काम में तेजी लाने के लिए लिए जल्द ही 10 हजार से ज्यादा नियुक्ति होनेवाली है। जिसके बाद बिहार के सभी 38 जिलों में जमीन के सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा। बताया गया कि फिलहाल इन नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन टेस्ट लिया जा रहा है। जिसके बाद जुलाई में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

 राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री भूमिसुधार आलोक मेहता ने गुरुवार को कहा कि अभी 20 जिलों में ही सर्वे हो रहा है। मंत्री ने कहा कि अगले महीने सभी अंचलों में सीओ काम करने लगेंगे। दो अंचल में एक ही सीओ की प्रतिनियुक्त नहीं होगी। आलोक मेहता ने कहा कि अगले महीने सभी अंचलो में फूल-फ्लेज सीओ काम करने लगेंगे। दो अंचल में एक ही सीओ की प्रतिनियुक्त नहीं होगी। इसके लिये वैसे जगह को चिह्नित कर ट्रांसफर-पोस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी। उसकी प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि 3 साल तक राजस्व अधिकारी पद पर काम कर चुके अधिकारी को भी सीओं का प्रभार दिया जाएगा

रजिस्टर-2 में जमाबंदी में गलती की शिकायतें अब डीसीएलआर के स्तर से ठीक होंगे

मंत्री ने कहा कि जमाबंदी में शिकायतों को दूर करने वाले 'परिमार्जन' ऑनलाइन सिस्टम को अब बंद कर दिया जाएगा। सीओ कार्यालय के स्तर से जमाबंदी ठीक किये जाएंगे पर सीओ अपने स्तर से ये काम नहीं करेंगे। सीओ कार्यालय में लगातार मिल रही शिकायतों के कारण लोगों को दोहन करने के रास्ते बंद किये जा रहे हैं। रजिस्टर-2 में जमाबंदी में गलती की शिकायतें अब डीसीएलआर के स्तर से ठीक होंगे तो छूटे हुए नई जमाबंदी एडीएम कायम करेंगे। टोपोलैंड जमीन या जिन जमाबंदी वाले रजिस्टर 2 के पेज ही गायब हैं, वैसे मामले एडीएम ही निबटाएंगे। इन दोनों ऊपर के