मध्य विद्यालय में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे गणित शिक्षक गिरफ्तार, BPSC-2 पास होने का किया दावा
SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां करगहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेमरी के एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। रोहतास के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने फर्जी शिक्षक के कार्यालय से गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि पिछले महीने के 12 फरवरी को ही उपेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने बीपीएससी शिक्षक बहाली फेज -2 परीक्षा पास करने का दावा करते हुए 12 फरवरी को विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था। लेकिन बाद में उक्त शिक्षक उपेंद्र कुमार के खिलाफ एक परिवाद प्राप्त हुआ। जिसमें दावा किया गया कि सासाराम के दहियार के रहने वाले उपेंद्र कुमार फर्जी तरीके से शिक्षक बहाल हुए हैं। जब इसकी गहनता से जांच की गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि तमाम तरह के तकनीकी जांच के उपरांत शिक्षक को फर्जी पाया गया। जिसके बाद फर्जी शिक्षक उपेंद्र कुमार को नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। मध्य विद्यालय सेमरी के प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त मामले में एफआईआर की जा रही है।
REPORT BY RANJAN KUMAR