बीच रास्ते में रोक कर आशा फैसिलेटर से बदतमीजी, विरोध करने पर चार लोगों को मारा चाकू, हालत गंभीर

आशा फैसिलेटर को छींटाकशी करने का विरोध करना काफी महंगा पड़ा और बदतमीजी का विरोध करने पर आशा फैसिलेटर समेत चार लोगों पर चाकू से बदमाशों ने घायल कर दिया. घटना गोपालगंज जिले के बरौली थाने के कहला गांव का है जहां बदतमीजी का विरोध करने पर आशा फैसिलेटर समेत चार लोगों पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है.
जख्मी आशा फैसिलेटर स्व. रमेश सिंह की पत्नी गुड्डी देवी, उसका भाई और फुलवरिया थाने के मजिरवा खुर्द गांव का रहनेवाला अंकुर कुंवर उर्फ गोलू, बेटा राज आर्यन और बेटी आरोही कुमारी शामिल हैं. घटना के सम्बन्ध में आशा फैसिलेटर ने बताया कि वह आशा कार्यकर्तााओं से मिलने के लिए हजारी टोला अपनी बेटी के साथ जा रही थी. रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और बदतमीजी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की गई. इसके बाद आशा फैसिलेटर ने घटना की जानकारी अपने भाई और परिजनों को दी.
परिवार के सदस्य जब बदतमीजी करने के बारे पूछताछ करने के लिए गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के दौरान चाकू, फाइटर, लाठी-डंडे और गड़ासी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल में लाया गया.
घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.