नवादा में रेल अधिकारी से बदमाशों ने मांगी 50 लाख रूपये की रंगदारी, नहीं मिलने पर दी गोली मारने धमकी

NAWADA. बिहार में आए दिन अपराधियों का हौसला बुंलद होते जा रहा है। राज्य में रंगदारी मांगना, लूट-पाट जैसी घटनाएं आम हो गई है। ताजा मामला नवादा का है। जहां रेलवे अधिकारी को 50 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
दरअसल, पूरा मामला नवादा के तिलैया जंक्शन का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने रेलवे के एक बोर्ड पर धमकी भरे पोस्टर चिपकाए है। पोस्टर के द्वारा बदमाशों ने 50 लाख की रंगदारी की मांग की है साथ ही रंगदारी ना मिलने पर गेटमैन और बड़ा बाबू को गोली मार देने की धमकी भी दी है। वहीं पर्चा मिलने के बाद रेलवे की कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
स्टेशन मास्टर संदीप कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों के द्वारा रेलवे के एक बोर्ड पर धमकी भरे पोस्टर को चिपकाया गया है और 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई है नहीं देने पर गेटमैन व बड़ा बाबू को गोली मार देने की बात कही गई है।
बता दें कि, बरामद हुई पर्चे में लिखा है कि, ”श्रीमान रेल अधीक्षक महोदय से सविनय निवेदन पूर्वक कहना है कि 50 लाख हमें चाहिए नहीं तो बड़ा बाबू को गोली मार दिया जाएगा। और गेटमैन को भी गोली मार दिया जाएगा अगर जिंदगी चाहिए तो पैसा तिलैया नदी के पुल के पास पैसे पहुंचा देना”।
वहीं इस मामले कि जानकारी, वरीय अधिकारी क्यूल, रेलवे के वरीय अधिकारी नवादा, हिसुआ थाना व नरहट थाना और नवादा रेलवे के पुलिस को लिखित तौर पर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।