BIHAR NEWS : प्रोडक्ट दिखाने के बहाने घर में घुसे बदमाश, पिस्टल के बल पर शिक्षिका से की सोने के चेन की छिनतई

SITAMARHI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने घर में बैठी शिक्षिका से पिस्टल के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना पुनौरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर की है जहां एक सरकारी शिक्षिका से दवा कंपनी का एजेंट बन पहुंचे बदमाशो ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है। 

बदमाशो ने बड़ी चालाकी से थाना क्षेत्र के सत्य प्रकाश की पत्नी पूजा कुमारी को प्रोडक्ट दिखाने के नाम पर गेट खुलवाया और गले से सोने का चेन झपट फरार हो गए। बताया जाता है की इससे पूर्व बदमाश मोहल्ले के कई घरों में प्रोडक्ट बेचने को लेकर पहुंचे थे। लेकिन मुहल्ले में किसी के द्वारा दरवाजा नही खोला गया। 

स्थानीय ने बताया की घटना शाम की है जब शिक्षिका पूजा जो अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाश प्रोडक्ट दिखाने लगे और देखते देखते में झपट्टा मार फरार हो गए। इस दौरान शिक्षिका के शोर मचाने पर स्थानीय लोगो द्वारा भाग रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन चकमा दे बाइक सवार दोनो बदमाश फरार हो गए। 

घटना को लेकर सदर डीएसपी सहित स्थानीय थाना पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया की पीड़िता के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मोहल्ले और आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द बदमाशो को पकड़ लिया जाएगा।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट