सड़क हादसे में माँ की मौत, बेटे की हालत गंभीर, कमाने के लिए जा रही थी दिल्ली...
NALANDA: बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा एसएच पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पुत्र की हालत नाजुक है। मृतका नगर थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ला निवासी स्वर्गीय आजाद की 37 वर्षीय पत्नी शबनम है। जख्मी पुत्र अरमान है।
परिजनों ने बताया कि कोराेना काल में पति का देहांत हो चुका है, किसी तरह अपने बाल बच्चे का गुजारा कर रही थी। आज रोजी और रोटी कमाने के लिए आज दिल्ली जाने वाली थी। इसी कारण बेटे के साथ रिश्तेदार से मिलने गई थी। सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष रामा शंकर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है> अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दे रहे हैं।
नालंदा से राज की रिपोर्ट