नवादा में डयूटी पर तैनात हवलदार की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

Nawada : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डयूटी पर तैनात एक हवलदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक का लहर व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हवलदार युगल सिंह मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के मूल निवासी थे। पिछले कई वर्षों से नवादा में तैनात थे। वहीं पिछले एक साल से विधि व्यवस्था के मद्देनजर वज्रवाहन में उनकी प्रतिनियुक्ति थी।
बताया जा रहा है कि आज उनकी डयूटी नवादा समाहरणालय में लगी थी। डयूटी के दौरान ही उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
इधर जैसे ही युगल सिंह की मौत की खबर पुलिस महकमे को मिली शोक का लहर दौर गया। वहीं हवलदार युगल सिंह की मौत को लेकर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव व मंत्री संजीत पासवान ने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट