पूर्णिया से एनडीए उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने किया नामांकन, कहा विकास और सुशासन के नाम पर लेंगे जनता का आशीर्वाद
PURNEA : आज पूर्णिया के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा एनडीए उम्मीदवार के रूप में हैट्रिक मारने के लिए नामांकन का पर्चा आज दाखिल किये। संतोष कुशवाहा अपनी मां का आशीर्वाद लेकर पूर्णिया के मंदिर में पूजा अर्चना कर नामांकन के लिए निकले।
संतोष कुशवाहा के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, लेसी सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद भी साथ गए। इस दौरान संतोष कुशवाहा ने समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुन्दन कुमार के समक्ष पर्चा दाखिल किया।
वहीँ आज ही शहर के रंगभूमि मैदान में आमसभा का आयोजन भी किया गया। आमसभा में एनडीए के बड़े नेताओं ने भाग लिया। वहीं विजय चौधरी ने कहा की संतोष कुशवाहा पिछले बार से भी ज्यादा वोट से जीतेंगे। वहां उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने बताया की हम यह सीट बड़ी जीत से जितेंगे और हम लोग चार सौ के पार जाएंगे।
वहीँ पूर्णिया के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया विकास और सुशासन के नाम पर जनता के पास जाएंगे और जो काम बचा हुआ है उसको पूरा करेंगे।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट