नाथ और खूंटे के विवाद को जड़ से खत्म करने का एनडीए प्रत्याशी पति ने किया दावा, सीवान में अमन चैन,शांति सद्भाव के साथ सामाजिक सद्भाव होगा कायम - पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा

नाथ और खूंटे के विवाद को जड़ से खत्म करने का एनडीए प्रत्याशी पति ने किया दावा, सीवान में अमन चैन,शांति सद्भाव के साथ सामाजिक सद्भाव होगा कायम - पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा

सीवान संसदीय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही एनडीए प्रत्याशी  विजयलक्ष्मी अपने समर्थकों के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान कर जीत दिलाने की अपील कर रही है. आंदर प्रखण्ड के कटवार,अर्कपुर, महमदपुर, ससराव,फाजिलपुर,पतेजी,बरवा,आसांव सहित दर्जनों गांव में एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी के  पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान प्रत्याशी पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की  जनसम्पर्क अभियान के तहत दर्जनो का गांवों का दौरा किया और अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों से मुलाकात करते हुए आंदर बाजार पहुँचे है.

उन्होंने कहा कि समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति और महल में रहने वाला व्यक्ति इन दोनों के बीच सेतु बनकर सबको जोड़ने काम कर रहा हूँ.  वही दरौली विधानसभा क्षेत्र में जो नाथ और खूंटे का झगड़ा होते रहा है उसे खत्म किया जाएगा सीवान में अमन चैन,शांति सद्भाव के साथ सामाजिक सद्भाव कायम होगा किसी तरह का कोई तनाव उत्पन्न नही होगा जिसको लेकर उन्होंने आम जनमानस को आश्वस्त किया.

इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के साथ देश मे विकास तो हो ही रहा है, मेरे कार्यकाल में विकास गति और तेज होगा.

रिपोर्ट- परवेज़ महमूद 

Editor's Picks