नीतीश सरकार ने 'उमेश कुशवाहा' की बढ़ाई सुरक्षा, अब एस्कॉट के साथ Y श्रेणी के सिक्योरिटी घेरे में रहेंगे JDU के प्रदेश अध्यक्ष

नीतीश सरकार ने 'उमेश कुशवाहा' की बढ़ाई सुरक्षा, अब एस्कॉट के साथ Y श्रेणी के सिक्योरिटी घेरे में रहेंगे JDU के प्रदेश अध्यक्ष

पटनाः  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दल के प्रदेश अध्यक्ष को वीआईपी सुरक्षा दिया है. उमेश कुशवाहा अब वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे, साथ में एस्कॉट भी चलेगा. इस संबंध में गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र भेजा है. 

गृह विभाग ने डीजीपी को भेजा पत्र

गृह विभाग के पत्र में कहा गया है कि 17 अक्टूबर को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी. मीटिंग में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को एस्कॉट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में उमेश सिंह कुशवाहा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएं. गृह विभाग के विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम की तरफ से डीजीपी को पत्र भेजा गया है.  


Editor's Picks