10वीं पास युवाओं के लिए आरपीएफ में नौकरी करने का मौका, इन पदों के लिए निकाली गई बंपर वैकेंसी
DESK : चुनावी वर्ष में रेलवे भर्ती बोर्ड लगातार विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकाल रहा है। वहीं अब रेलवे भर्ती बोर्ड की राह पर चलते हुए रेलवे पुलिस फोर्स यानी कि RPF में भी बड़े पैमाने पर सब-इंस्पेक्टर एवं कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है।
15 अप्रैल से लिए जाएंगे आवेदन
ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनको बता दें कि इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू की जानी है।
रेलवे सुरक्षा बल भर्ती (RPF Recruitment 2024) की तैयारियों में लगे अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 तय की गयी है।
10वीं पास भी बन सकेंगे कांस्टेबल
आरपीएफ कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
यह होगी आयु सीमा
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गयी है वहीं एसआई पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।