न्यू गिरिडीह और रांची के बीच शुरू हुई यात्री रेल सेवा, पहली बार दोनों शहरों के बीच चली ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों से गुजरेगी

DESK. रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए भारतीय रेलवे ने न्यू गिरिडीह और रांची के बीच सीधी रेलसेवा की शुरुआत की है. मंगलवार को दोनों शहरों के बीच नई रेल परिचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. न्यू गिरिडीह स्टेशन से ट्रेन संख्या 18617/18 न्यू गिरिडीह-रांची एक्स. का शुभारंभ हुआ. भारत सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने न्यू गिरिडीह स्टेशन से इस नई ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ट्रेन सेवा की शुरुआत होने पर सांसद ने इसे अदभुत, अविस्मरणीय और चिर प्रतीक्षित क्षण बताया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना किया है. आज के दिवस का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि गिरिडीह स्टेशन की स्थापना के डेढ़ सदी बाद गिरिडीह से खुलनेवाली यह पहली ट्रेन है. 

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार यह ट्रेन सुबह 6.05 बजे रांची से खुलेगी और टाटीसिलवे, मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, मेहेशपुर, धनवार, जमुआ होते हुए 13 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. वहीं वापसी से न्यू गिरिडीह से 14 बजे ट्रेन खुलेगी और 21.30 बजे रांची पहुंचेगी.

न्यू गिरिडीह स्टेशन से  ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, विधायक केदार हजरा, विधायक सुदिव्य कुमार, विधायक डॉo सरफराज अहमद एवं विधायक अमित कुमार यादव उपस्थित थे l