यात्रियों की आरएसी और वेटिंग टिकट चलती ट्रेन में कंफर्म हो जाएगी, रेलवे करने जा रही है बड़ा बदलाव

DESK : ट्रेनों में वेटिंग और आरएसी टिकट लेकर सफर कर लोगों की चलती ट्रेन में ही कंफर्म हो जाएगी। रेलवे द्वारा जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। 

दरअसल, रेलवे ने ट्रेन आरक्षण बर्थ के नियमों में बदलाव करते हुए  टिकट चेकिंग स्टाफ के हाथों में हैंड हेल्ड मशीन देने का फैसला किया है,   जिसके बाद अब 10 मिनट तक सीट खाली रहने पर वह बर्थ दूसरे को आवंटित हो जाएगी। आने वाले कुछ ही दिनों में ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद मशीन में सीट को खाली देख अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद खाली सीट स्वत: आरएसी या वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे यात्री को मिल जाएगी। 

रेलवे अधिकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड का निर्देश है कि स्टेशन से चलने के 10 मिनट के अंदर सीट पर नहीं पहुंचने वाले यात्री की सीट रिक्त घोषित कर दी जाए। में सीट पर पहुंचने में लापरवाही बरतने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। फिलहाल, पुराने नियम में ट्रेन के अगले स्टेशन तक रिक्त होने पर वह बर्थ दूसरे को आवंटित होता रहा है।

सीट पर सबसे पहले टिकट चेक कराएं यात्री

पूर्व रेलवे के पीआरओ दीप्तीमोय दत्ता ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के बाद सबसे पहले चेकिंग स्टाफ को अपनी टिकट चेक कराना चाहिए। हैंड हेल्ड मशीन में यात्री का डाटा ऑनलाइन होता है। उसमें सीट खाली यानी रिक्त फीड होते ही अन्य यात्री को मिल जाएगी। इसके बाद चेकिंग स्टाफ कुछ नहीं कर सकता है।