Patna High Court : पूर्व एवं वर्तमान MP-MLA से जुड़े आपराधिक मुकदमों से सम्बन्धित याचिका पर पटना हाई कोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला
Patna High Court : पटना हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बन्धित याचिका पर सुनवाई 6 दिसंबर 2024 तक के लिए टल गयी।। चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में बताया गया था कि इन मामलों पर रिपोर्ट आ चुका है। इससे पूर्व कोर्ट ने इन मामलों की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को प्रगति रिपोर्ट छः सप्ताह में देने का निर्देश दिया था।
इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी जिला जजों से सभी जिलाधिकारियों, हितधारकों, एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलो की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा था।
गौरतलब है कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व एवं वर्तमान एमपी /एमएलए के ख़िलाफ़ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था।कोर्ट ने इससे पहले भी इन मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के दिशानिर्देश जारी करते रही है।
इन मामलों पर 6 दिसंबर,2024 को सुनवाई की जाएगी।