पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज, चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के पक्ष में भरेंगे हुंकार

पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज, चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के पक्ष में भरेंगे हुंकार

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सरगर्मी बढ़ने लगी है. बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 19 अप्रैल को गया, नवादा,औरंगाबाद और जमुई में मतदान होगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान का आगाज जमुई लोकसभा क्षेत्र से करेंगे. पीएम मोदी 4 अप्रैल को जमुई के खैरा के बल्लोपुर गांव में चुनावी बिगुल फूकेंगे. एनडीए के सहयोगी दल लोजपा (रा) के उम्मीदवार और चिराग पासवान के बहनोई  अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगेंगे.लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद पीएम का यह पहला बिहार दौरा होगा. 

चिराग ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार आने की सूचना देते हुए लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए देश में 400 पार सीट का लक्ष्य भी हासिल करेगी.

जमुई से पीएम मोदी बिहार में चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी बिहार में जमुई से लोकसभा चुनाव प्रचार का शुरुआत करेंगे.आगामी चार अप्रैल को जमुई संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रा के सुप्रमी और जमुई से मौजूदा सांसद चिराग पासवान ने यह घोषणा की. चिराग पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट बदल ली है और जमुई सीट अपने बहनोई अरुण भारती को दी है. चिराग अपने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ेगे.

Editor's Picks