बेगूसराय में झारखण्ड से लायी जा रही शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, चालक को किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : आज सुबह करीब पांच बजे मद्य निषेध विभाग की टीम पटना के द्वारा सूचित किया गया की झारखंड धनबाद के तरफ से एक शराब लदा पिकअप वैन साहेब पुर कमाल बलिया होते हुए समस्तीपुर की तरफ जानेवाला है। तुरंत छापामारी दल तैयार कर मद्य निषेध पटना टीम के साथ संयुक्त छापामारी किया गया। जैसे ही डंडारी ढाला एन एच 31 के पास सामने से एक सफेद रंग पिकअप वैन तेजी से आते हुए दिखाई दिया।
उस गाड़ी को छापामारी दल के द्वारा रोका गया। चालक गाड़ी को रोक कर भागना चाहा। परंतु छापामारी दल के द्वारा आए वान को रोक कर चालक को पकड़ा गया तथा गाड़ी का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में पिकअप वैन पर लदे सामान की जब्ती सूची बनाया गया। जिसमें 271 कार्टून बोतल 6756 बोतल कुल 2432.520 लिटर शराब, एक मोबाइल, गाड़ी पर सटा फास्ट टैग, गाड़ी में रखें वाहन मालिक का ऑनर बुक का फोटो कॉपी, इंश्योरेंस पेपर का फोटो कॉपी, चालक के पॉकेट में रखा 600 रुपया और गाड़ी के स्टेरिंग के नीचे लगा हुआ जीपीएस बरामद किया गया।
गिरफ्तार चालक की पहचान गौतम कुमार मिश्रा पिता ब्रह्मानंद मिश्रा साकिन बथुआ बुजुर्ग वार्ड नंबर 14 थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर के रूप में की गयी है। पिकप वैन का रजिस्ट्रेशन नंबरBRO6GF/6502 है।
चालक गौतम कुमार मिश्रा से शराब एवं शराब कारोबारी के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। उससे शराब कहाँ से लाकर कहाँ ले जाया जा रहा था। इसकी भी जांच की जा रही है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट