राखी पहुंचाने के लिए रक्षाबंधन को लेकर डाकघर की पहल, इस तरह से भाई को बहनें भेज सकेंगी राखी और गिफ्ट

राखी पहुंचाने के लिए रक्षाबंधन को लेकर डाकघर की पहल, इस तरह से भाई को बहनें भेज सकेंगी राखी और गिफ्ट

मुंगेर-   रक्षाबंधन पर बहनों की ओर से भाई को भेजी जाने वाली राखी समय पर पहुंचे। इसे लेकर डाक विभाग ने नयी पहल की है। इस कड़ी में मुंगेर  डाक विभाग की ओर से राखियों के लिए विशेष लिफाफा डाकघरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे इन्हें भेजने के दौरान प्राथमिकता के साथ समय पर पहुंचाया जा सके। 

मुंगेर प्रधान डाक विभाग के पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि विशेष लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी गयी है। इसके लिए बहनों को 15  रुपये देने होंगे। यह लिफाफा विशेष तौर पर रखी के लिए ही बनाया गया है । यह वाटर प्रूफ होने के साथ साथ इसपे डाक विभाग ने राखी का चित्र भी बनाया है। ताकि डाकियों को इसे छांटने में काफी मदद मिल सके और समय पे राखी भाइयों तक पहुंच पाए साथ ही विभिन्न डाकघरों में राखी के लिफाफों की पोस्टिंग के लिए विशेष काउंटर की भी व्यवस्था की गई है। 

इस व्यवस्था के तहत, राखी भेजने वालों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि बहनों की राखी समय पर उनके गंतव्य तक पहुंच सके।  साथ ही बताया की रक्षाबंधन पर मुंगेर देश के विभिन्न शहरों में हजारों राखियां भेजी जाती हैं। वहीं इन राखियों को भेजने के लिए हर साल विशेष व्यवस्था की जाती है। ताकि समय पर इन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इस कड़ी में एक ओर नयी पहल की गयी है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks