BREAKING NEWS : पटना मोकामा रेलखंड पर सरक गयी रेललाइन, रेल परिचालन हुआ बाधित, जहाँ तहां फंसी गाड़ियां

PATNA : पटना-मोकामा रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक फतुहा-खुसरूपुर रेलखण्ड के किलोमीटर संख्या पर 518/27-28 पर बीआरएन लोड पर तकनीकि कारणों से रेललाईन सरक गयी है।

 जिससे फिलहाल अप एवं डाऊन लाईन का परिचालन बाधित हो गया है। रेल प्रशासन की ओर से रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। इसकी वजह से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर चलनेवाली गाड़ियां जहाँ तहां खड़ी हो गयी है।

खबर अपडेट हो रही है