राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन की आज से हुई शुरुआत, जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
NALANDA : राजगीर रेलवे स्टेशन पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर राजगीर- हावड़ा ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन के परिचालन से पर्यटकों में जहां काफी खुशी देखी गई। वहीं राजगीर आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी।
सांसद कौशलेंद्र कुमार के अथक प्रयास से काफी दिनों के मेहनत रंग लाई है। यह ट्रेन का परिचालन वाकई नालंदा वासियों के लिए बड़ी सौगात है। नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह ट्रेन चलने से नालंदा ही नहीं बल्कि नालंदा से हावड़ा तक और हावड़ा से नालंदा तक संबंधित क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। जहां नालंदा में पर्यटकों का आवागमन में वृद्धि होगी। वहीं कोलकाता जाने वाले लोगों को भी बड़ी सहूलियत होगी।
रेल मंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया पत्र लिखा तब जाकर कहीं यह ट्रेन मिल सका। यह ट्रेन रोजाना 1:00 बजे राजगीर से कोलकाता के लिए खुलेगी। आपको बता दे की कोरोना काल के दौरान राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद था।
नालंदा से राज की रिपोर्ट