आरबीआई ने पॉलिसी दरों पर लिया बड़ा फैसला, नहीं हुआ कोई बदलाव, रेपो रेट 6.50 प्रतिशत पर बरकरार
DESK. भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में पॉलिसी रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया. आरबीआई ने उम्मीदों के अनुरूप गुरुवार को लगातार छठी बैठक में अपनी प्रमुख उधार दर अपरिवर्तित रखी, क्योंकि मुद्रास्फीति 4% मध्यम अवधि के लक्ष्य से ऊपर रही जबकि आर्थिक विकास लचीला बना रहा। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति, जिसमें तीन आरबीआई और तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं, ने मई 2022 और फरवरी 2023 के बीच 250 आधार अंकों की वृद्धि के बाद प्रमुख रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित छोड़ दिया।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने बयान में कहा कि मौद्रिक नीति सक्रिय रूप से अवस्फीतिकारी बनी रहनी चाहिए। छह में से पांच सदस्यों ने दर निर्णय के पक्ष में मतदान किया।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर जुलाई 2023 में 7.4 फ़ीसदी के उच्च स्तर पर थी. महंगाई दरों में अब भी तेजी बनी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि दिसंबर 2023 में महंगाई दर 5.69 फ़ीसदी पर रही है.
भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई दर को 4 से 6 फीसदी के दायरे में रखना चाहता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीतियों में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, इसलिए आम जनता के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर दो महीने में मॉनिटरी पॉलिसी पर तीन दिवसीय बैठक करता है। इसमें रेपो रेट के साथ कई और अहम निर्णय लिये जाते हैं।