CMR का अजब-गजब खेल : पैक्स की जांच में न एक छटांक धान मिला और न राईस मिल में चावल, कार्रवाई करने के डर से जिम्मेदार अधिकारी छुट्टी लेकर गायब

CMR का अजब-गजब खेल : पैक्स की जांच में न एक छटांक धान मिला और न राईस मिल में चावल, कार्रवाई करने के डर से जिम्मेदार अधिकारी छुट्टी लेकर गायब

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण जिले में सीएमआर में बड़ा खेल का खुलासा हो रहा है. अरेराज एसडीओ द्वारा बनाई गई टीम की जांच में न पैक्स में मिला एक छटांक धान मिला और न मिलर के पास चावल.अधिकारी और पैक्स की पैठ इतनी मजबूत है कि कार्रवाई की नौबत आने पर अधिकारी छुट्टी लेकर गायब हो गए। हालांकि एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.  

न पैक्स में धान है और न राईस मिल में चावल....

सभी पैक्सों में किसानों से धान क्रय का सीएमआर को लेकर बार बार अरेराज अनुमंडल स्तर पर समीक्षा किया जा रहा है । जिला के कई पैक्स प्रबंधन समिति पर सीएमआर नही जमा करने व गोदाम में धान नही मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. लेकिन सबसे रोचक बात है कि अरेराज एसडीओ द्वारा अनुमंडल के चारो प्रखंड के पैक्स और मिलर की जांच तीन सदस्यीय कमिटी से कराई गई. जांच रिपोर्ट में न किसी पैक्स में एक छटांक धान मिला, नही मिलर के मिल में चावल. जांच में राइस मिल कई महीनों से बंद मिला. सबसे रोचक बात यह है कि पैक्स अध्यक्ष और विभागीय अधिकारियों का गठबंधन इतना मजबूत है कि, बीसीओ पैक्स को बचाने के लिए वरीय अधिकारी को गोदाम और मिलर के पास स्टॉक ठीक होने का लिखित सबूत दे रहे.

एक और घोटाला....

अरेराज एसडीओ अरुण कुमार द्वारा अनुमंडल के संग्रामपुर ,पहाड़पुर,हरसिद्धि और अरेराज प्रखंड के पैक्स गोदामों का जांच कराई गई। धान खरीद व पैक्स गोदाम व मिलर के ऑनलाइन स्टॉक की तीन सदस्यीय टीम द्वारा जब जांच की गई तो बड़ा खुलासा हुआ है. तीन सदस्यी टीम की जांच में न पैक्स गोदम में मिला एक छटांक धान मिला और न मिलर के पास. उसके बाद भी बीसीओ द्वारा  समीक्षा बैठक में लगातार रिपोर्ट दिया जाता रहा कि सब ठीक ठाक है.एसडीओ के द्वारा धान क्रय के बदले सीएमआर गिराने के निर्देश के बाद भी अरेराज में 6 लॉट, संग्रामपुर में 24 लॉट, हरसिद्धि में 12 लॉट व पहाड़पुर में 3793 क्विंटल सीएमआर बकाया है . संग्रामपुर में बार बार निर्देश के बाद भी एक पैक्स द्वारा सीएमआर नही गिराने पर बीसीओ को करवाई का निर्देश दिया गया. लेकिन गजब की सेटिंग है. कार्रवाई करने के डर से बीसीओ समीक्षा बैठक के बाद छूट्टी लगाकर गायब हो गए हैं. क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर जब पैक्स गोदम में धान ही नही है और मिलर राइस मिल बंद कर रखे हैं तो सीएमआर कहां से गिर रहा है. पैक्स और अधिकारी मिलकर सरकार को चूना लगाने में जुटे हैं। जानकार बताते हैं कि सूक्ष्म तरीके से अगर जांच हो तो बड़े गबन का खुलासा हो सकता है.

क्या कहते हैं अधिकारी ... 

अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि सीएमआर गिराने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले पैक्स प्रबंधन समिति सहित बीसीओ पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं गड़बड़ी करने वाले पैक्स पर कार्रवाई करने के डर से छुट्टी लेकर गायब होने वाले बीसीओ पर प्रपत्र-क गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. 

Editor's Picks