अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, बधाईयों का लगा तांता

PURNEA : जिला मुख्यालय के रियल ईस्टेट से जुड़े उद्मी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा को 9 जुलाई (रविवार) को दिल्ली के होटल ताज पलैश में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार के मुद्दो पर अटल मिथिला फाउण्डेंशन द्वारा आयोजित बिहार-विमर्श सह अटल मिथिला सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व रियल ईस्टेट कारोबार में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर सम्मानित किया गया हैं.


उक्त आश्य की जानकारी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खुद तस्वीर साझा करते हुए दूरभाष पर दी हैं. उन्होने अपने फेसबुक वाल पर लिखा हैं की अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित होना वाकई मेरे लिए गौरव भरा पल हैं और यह सम्मान पुरे कोशी-सीमांचल पूर्णियां समेत बिहार वासियों का सम्मान हैं.

बताते चले की सीमांचल इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड (पनोरमा ग्रुप) एक रियल ईस्टेट कंपनी हैं जो 2016 से पूर्णियां के विभिन्न लोकेशन पर अपना प्रौजेक्ट बनाकर कोशी-सीमांचल के लोगो को घर व दुकान बनाकर सौपती हैं. यही नही पनोरमा ग्रुप ने धीरे-धीरे शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कदम रख दिया हैं. जिसके एवज में सुपौल के छातापुर में पनोरमा पब्लिक स्कूल व पनोरमा हाॅस्पीटल का भी निर्माण करवाया गया हैं जिसका उद्धाटन भी जल्द होगा.

इधर संजीव मिश्रा को अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई देने वालों में पनोरमा ग्रुप के सीईओ नंदन झा, जैनेन्द्र झा, रितेश झा, धीरज जैन, विक्रम भगत, हिमांशू, आनंद, चंदन कुमार, संजय सरकार, सोनाली चक्रवर्ती, कविता मिश्रा, रोमा सिंह, पल्लवी,प्रिया, मन्नु,प्रज्ञा आदि शामिल हैं.