भागलपुर में सरेशाम बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप

भागलपुर में सरेशाम बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप

BHAGALPUR : भागलपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अपराधी जब चाहे जहाँ चाहे गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं। इसी बीच में संध्या तक़रीबन 5:20 के करीब विनय यादव पिता कपिल देव यादव घर महेशपुर शिक्षक कॉलोनी को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया है। 

वहीं घटना के बाद घायल को मायागंज अस्पताल लाया गया है। जहां घायल का इलाज करवाया जा रहा हैं। वहीं घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही जब इस घटना की सूचना बबरगंज थाना को प्राप्त हुई तो आनन -फानन में बबरगंज थाना अध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक नगर के द्वारा मौके वारदात पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए है। 

पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वारा बताया गया की घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks