Sasaram Crime : सासाराम में आईफोन दिलाने के बहाने डांसर प्रेमिका को अपने साथ ले गया युवक, फिर कर दी हत्या
, SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार के पास से एक नर्तकी का शव बरामद हुआ है। नर्तकी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर की रहने वाली आरती के रूप में की गई है। हत्या का आरोप आदित्य सिंह नामक एक युवक पर लगा है। वहीं उसकी मौत के बाद देर रात परिजनों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा के पास जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस के आने के बाद स्थिति को काबू में किया जा सका
परिजनों ने बताया कि सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर की रहने वाली आरती को कल तेतरिया के आदित्य सिंह नामक एक युवक आईफोन दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया था। लेकिन आज गंभीर स्थिति में वह सड़क किनारे पड़ी मिली। परिजनों से उठाकर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
स्टेज पर डांस करती थी आरती
परिजन का कहना है कि आरती नाच गाना का काम करती थी। आदित्य सिंह नामक एक युवक से पिछले दो सालों से उसकी जान पहचान थी। दोनों में प्यार हुआ। दोनों का 6 महीने का बच्चा भी है। आरती के परिजनों का आरोप है कि 'सोमवार की शाम आदित्य गाड़ी से घर आया। आरती को आई-फोन दिलाने की बात कह कर घर से ले गया। इसके बाद देर रात जमुहार के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। देर शाम गंभीर अवस्था में सड़क किनारे आरती कुमारी के मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि पहले भी आरती के साथ युवक ने मारपीट की थी।
बता दें कि नर्तकी सासाराम के मुफस्सिल के बिश्रामपुर गांव की रहने वाली है गंभीर स्थिति में वह डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बरामद हुई तथा इलाज के दौरान सासाराम नगर थाना क्षेत्र में उसकी मौत हुई है। ऐसे में अभी तक किसी थाना की पुलिस को जवाब देही नहीं लेने पर परिजन नाराज होकर शव को लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहा चले आए हैं तथा सड़क को जाम कर दिया
रिपोर्ट रंजन कुमार