गोपालगंज में 90 हजार की बाइक पर 850 करोड़ का प्रतिबंधित पदार्थ लेकर घूम रहे थे तस्कर, एक ग्राम की कीमत है 17 करोड़ रुपए

गोपालगंज में 90 हजार की बाइक पर 850 करोड़ का प्रतिबंधित पदार्थ लेकर घूम रहे थे तस्कर,  एक ग्राम की कीमत है 17 करोड़ रुपए

GOPALGANJ : 50 ग्राम पदार्थ की कीमत 850 करोड़ रुपए। हैरान हो गए न। लेकिन यह सच है। गोपालगंज पुलिस ने बाइक से जा रहे तीन तस्करों के पास से यह पदार्थ जब्त किया है। इस पदार्थ का नाम कैलिफोर्नियम बताया गया है। गोपालगंज के लोगों के पास यह कीमती पदार्थ कैसे पहुंचा, अब इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

850 करोड़ के कैलिफोर्नियम के साथ तीन तस्करों को कुचायकोट पुलिस ने पकड़ा है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज का रहने वाला है। चंदन कुमार गुप्ता और चंदन राम गोपालगंज के रहने वाले हैं।

गोपालगंज पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि तीन तस्करों के द्वारा एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ, एसओजी और डीआईयू के टीम ने छापेमारी कर 50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ एक तस्कर और दो लाइनर को गिरफ्तार किया है। 

न्यूक्लीयर रिएक्टर में आता है काम, एक ग्राम की कीमत 17 करोड़ रुपए

इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक ग्राम कैलिफोर्नियम का करीब 17 करोड़ रुपया बताई जा रही है। साथ ही इस कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता है। ये एक प्रतिबंधित रेडियोएक्टिव पदार्थ है, भारत में आम आदमी इसको खरीद या बेच नहीं सकता। 

फिलहाल, इसकी सत्यता के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी से संपर्क साधा जा रहा है। एफएसएल की विशेष टीम को भी पदार्थ की जांच के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा तस्करी, हैंडलिंग और जुड़े लिंक को भी खंगाला जा रहा है।

एसपी के अनुसार कई महीनों से तस्कर इस पदार्थ को बेचने की कोशिश में थे। इनके पास से पदार्थ का लैब टेस्ट रिपोर्ट भी मिली है, जो आईआईटी मद्रास का है। सर्टिफिकेट के बारे में आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर एस मोहन से बात की गई तो उन्होंने इसे फेक बताया है। इसके साथ ही अन्य लोगों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।

कैलिफोर्नियम धातु का प्रतीक Cf और परमाणु संख्या 98 है। यह प्राकृतिक नहीं है, बल्कि इसे अमेरिका की एक लैब में सिंथेसाइज किया गया था। ट्रांसयूरेनियम एमिलमेंट्स में से एक कैलिफोर्नियम चांदी के रंग जैसा दिखने वाला धातु है। यह पदार्थ करीब 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है। यह शुद्ध रूप में इतना मुलायम होता है कि इसे नॉर्मल ब्लेड से काटा जा सकता है। यह पदार्थ उन ट्रांसयूरेनियम एमिलमेंट्स में से एक है, जिन्हें इतनी मात्रा में बनाया गया है कि उन्हें खुली आंखों से देखा जा सके।

Editor's Picks