BPSC पेपर लीक केस में EOU के साथ स्पेशल सेल और STF भी जुड़े, अब साथ में मिलकर करेंगे पूरे मामले की जांच

PATNA : BPSC पेपर लीक मामले को जल्द से  जल्द सुलझाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए जहां पहले जांच की जिम्मेदारी पहले सिर्फ ईओयू को दी गई दी गई थी। वहीं अब इसमें दो और जांच एजेंसियों को भी एसआईटी में शामिल कर दिया गया है। पेपर लीक मामले में अब ईओयू के साथ स्पेशल सेल और एसटीएफ भी जांच करेगी। हालांकि बताया गया कि जांच को लीड ईओयू ही करेगी

बता दें कि पेपर लीक मामले को लेकर बिहार के सभी जिले में जांच एजेसिंयां सक्रिय हो गई है। मामल में बीते सोमवार को ईओयू ने पहला एफआईआर दर्ज कराया था। साथ ही 13 सदस्यीय एसआईटी की टीम का नेतृत्व ईओयू एसपी सुशील कुमार को दी गई है। वहीं खुद ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान इस पूरे जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

आरा पटना सहित कई जिलों में छापेमारी

पेपर लीक मामल में जांच टीम पटना, आरा सहित प्रदेश  के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। कल आरा से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया था। वहीं आयोग के कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि जांच टीम अभी किसी मामले में स्पष्ट नहीं हो सकी है।