बेगूसराय में स्वतंत्रता दिवस पर जदयू की खास तैयारी, बुजुर्ग दलितों से कराया जाएगा झंडोत्तोलन, जानिए क्या है सामाजिक सद्भाव कार्यक्रम...

BEGUSARAI: देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। जिसको लेकर अलग- अलग जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 अगस्त को बेगूसराय जनतादलयू के द्वारा सभी पंचायतों के अनुसूचित गांव, वार्ड, मुहल्ले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुसूचित वर्ग के बुजुर्ग से झंडोत्तोलन कर सामाजिक सद्भाव कार्यक्रम करेगा। जिसकी जानकारी जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने दिया।
उन्होंने कहा कि, जनतादल यू के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी,पंचायत प्रभारी ने स्वतंत्रता दिवस अनुसूचित वर्ग के मुहल्ले में अनुसूचित वर्ग के बुजुर्ग से झंडोत्तोलन कर समाज में सामाजिक सद्भाव की चर्चा करेंगे। 16 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्राम सांसद समाजिक सद्भाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्य के साथ साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर की चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है।
बैठक में उपस्थित प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि बेगूसराय जिला के ऊर्जावान संघर्षशील साथियों ने भीमचौपाल और भीम संबाद कार्यक्रम को जिस प्रकार से सफल किया ठीक उसी प्रकार से इस कार्यक्रम में अपनी ससमय देकर सफल करेंगे। ऐसा हमें विश्वास है। कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी प्रदेश पवन कुमार ,गणेश कानू ,सुबोध पटेल ,परशुराम पारस ,बीरेंद्र सिंह ,जयनाथ ठाकुर ने सम्बोधित किया।
वहीं कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाउपाध्यक्ष रामनरेश सिंह ने किया। बैठक में जदयू प्रवक्ता अरुण महतो ,प्रदेश नेता जवाहरलाल भारद्वाज, शकुंतला गुप्ता, मो0 अब्दुल्ला ,सुमित प्रधान ,मनोहर महतो ,पवन राय, पंकज राय ,विवेक कुमार, दयाल राम ,रामनंदन पासवान ,निवर्तमान युवा अध्यक्ष रामनुराग सिंह ,नंदलाल राय सहित पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष ,प्रखंड प्रभारी उपस्थित रहे ।