चुनावी रुझानों से शेयर बाज़ार में मचा हड़कंप, सेंसेक्स और निफ्टी में आई भारी गिरावट, निवेशकों के एक झटके में डूबे 38 लाख करोड़ रूपये

चुनावी रुझानों से शेयर बाज़ार में मचा हड़कंप, सेंसेक्स और निफ्टी में आई भारी गिरावट, निवेशकों के एक झटके में डूबे 38 लाख करोड़ रूपये

N4N DESK : लोकसभा चुनाव के बाद आज देश के 543 सीटों पर मतों की गिनती की जा रही है। जहाँ एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव परिणाम के रुझानों को लेकर भारतीय शेयर बाज़ार में कोहराम मच गया है। शेयर बाज़ार में भारी गिरावट के बाद एक ही झटके में निवेशकों के करीब 38 लाख करोड़ रूपये डूब गए हैं। रुझानों को देखते हुए सेंसेक्स जहाँ 4200 पॉइंट नीचे गिर गया। वहीं निफ्टी भी 1300 पॉइंट नीचे गिर गया है। 

बीएसई के 30 शेयरों में से 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। लॉर्जकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट PowerGrid Share में आई और ये 6.49 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा  NTPC Share 6.23 फीसदी गिरकर, SBI Share 5.34 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा LT (4.51%), Axis Bank (4.33%), Reliance (3.99%), IndusInd Bank (4.20%) गिरकर कारोबार कर रहे थे। 

अब सवाल यह है कि चुनावों में 400 पार का नारा लगाने वाले पीएम मोदी ने आखिर किस आधार पर 4 जून से पहले शेयर मार्केट से जुड़ी यह भविष्यवाणी कर दी। पीएम मोदी की इस भविष्यवाणी के चलते बहुत सारे छोटे निवेशकों ने इसलिए भी बाजार में पैसा लगा दिया कि एग्जिट पोल में बीजेपी को साफ-साफ बहुमत मिला। लेकिन वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA गठबंधन को अनुमान से ज्यादा सीटें मिलने लगीं और NDA गठबंधन की सीटें कम हो गईं।

Editor's Picks