औरंगाबाद में मनमाना फ़ीस वसूली की छात्रों ने की शिकायत, अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

AURANGABAD : बिहार में एक तरफ जहाँ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक स्कूलों में पठन पाठन दुरुस्त करने में जुटे हैं। वहीँ लोग स्कूलों में मनमाना फ़ीस बढ़ोतरी से लोग परेशान है। खासकर औरंगाबाद के स्कूलों में के के पाठक का खौफ नहीं है। वहां मनमाना तरीके से फ़ीस वसूली की जा रही है।
इस मामले को लेकर आज अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड के मलहद स्थित राजकीयकृत उपेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा हुआ है। जहाँ इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने में 3000 रूपये लिए जाने की स्टूडेंट्स से सूचना मिलने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गोह नगर इकाई के छात्रों ने मलहद गाँव पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों से कहा कि बोर्ड फीस जितना तय है। उतना ही आप ले सकते हैं। ऐसा नहीं चलेगा। प्रदर्शन में अभाविप के नगर मंत्री चंदन कुमार, नगर सह मंत्री वरुणजय कुमार, एसएफडी प्रमुख श्रवण कुमार, अरुण कुमार, दीपक, पीयूष, सुबोध, प्रियंका, संध्या एवं सुप्रिया आदि शामिल रहे।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट