तेज प्रताप पर सुशील मोदी का हमला, कहा- वाराणसी के होटल में विवाद से हुई बिहार की छवि खराब

PATNA. बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी में एक होटल प्रबंधन द्वारा बदसलूकी की गई है। जिसको लेकर तेज प्रताप ने वाराणसी के सिगरा थाना में शिकायत भी की है। वहीं अब इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुशील मोदी ने इस मामले में राजद पर जमकर निशाना साधा है। 

सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने वाराणसी के होटल में जो व्यवहार किए हैं, उससे बिहार की छवि खराब हुई। अपने मंत्रियों के अमर्यादित आचरण और अनर्गल बयानों पर मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण नहीं है। 

उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन के अनुसार तेज प्रताप यादव ने तय समय पर कमरा खाली नहीं किया और वाजिब बिल का भुगतान भी नहीं किया। पड़ोसी राज्य के धार्मिक नगर में राज्य के एक मंत्री का होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों-जैसा व्यवहार करना बिहार के लोगों को शर्मसार करने वाली घटना है। 

उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने इससे पहले भी होली पर वृदावन से रासलीला मंडली बुलायी थी और पारिश्रमिक को लेकर विवाद बढ़ने पर उल्टे कलाकारों पर ही चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था।