सिरफिरे प्रेमी की करतूत, घर में सोई हुई प्रेमिका के कनपटी में मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम

सिरफिरे प्रेमी की करतूत, घर में सोई हुई प्रेमिका के कनपटी में मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम

कटिहार- जिले  मे सिरफिरे प्रेमी ने घर में सोई हुई प्रेमिका के कनपटी में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला पोठिया थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 9 की है, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय अंजली अपनी मां के साथ सोई हुई थी, इस दौरान गुरुवार की देर रात उसके प्रेमी आमोद कुमार ने घर में घुसकर कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी.

 मृतक के परिजनों ने बताया कि अंजलि और आमोद में पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग था, इस बीच आमोद शादी को लेकर इनकार कर रहा था और अंजलि को बदनाम करने के लिए फोटो और वीडियो वायरल कर दिया था, इसी को लेकर अंजलि ने आमोद पर एफआईआर दर्ज कराया था.

अंतिम गवाही कोर्ट में होनी थी, लेकिन उससे पहले ही आमोद ने अंजनी को गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks