पटना में चल रहा था फर्जी रेल टिकट बनाने का गोरखधंधा, ट्रैवल एजेंट के कारनामे देखकर GRP भी गई हैरान

PATNA : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बजार के  अरवल मोड़ के पास स्थित  मोबाइल दुकान में GRP पुलिस ने स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए फर्जी रेलवे टिकट बेचने के आरोप में  दुकान संचालक को दुकान से लैपटॉप और मोबाइल जब्त करते हुए  गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल नगर बाजार स्थित अरवल मोड़ के पास स्थित GB टेलीकॉम एंड ट्रैवल एजेंट की दुकान में जहानाबाद की GRP पुलिस ने एक ग्राहक द्वारा दर्ज की फर्जी रेलवे टिकट बेचने की  मामले को लेकर स्थानीय पुलिस की सहयोग से छापेमारी करते हुए लैपटॉप और मोबाइल समेत कई चीजों को जब्त करते हुए दुकान संचालक मो इब्राहिम को गिरफ्तार अपने साथ GRP टीम साथ ले गई ।

बताया जाता है कि उक्त दुकान से एक ग्राहक ने रेलवे टिकट लिया था जो कि फर्जी निकला था, जिसके बाद पीड़िता ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन स्थित GRP थाने इस मामले की लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया था, जिसके बाद जांच में मामले सही पाए जाने के बाद GRP की टीम ने पालीगंज में GB टेलीकॉम एंड ट्रैवल एजेंसी में देर शाम छापेमारी की कार्रवाई किया। 

इस दौरान पुलिस ने उक्त दुकान से  लैपटॉप और मोबाइल समेत कई समान जब्त करते हुए दुकान संचालक को गिरफ्तार साथ ले गया । साथ ही उक्त दुकान को पुलिस ने सील करते हुए ताला लगा दिया