चलती कार में लगी आग, कांच तोड़कर निकला पति, जीवनसाथी के सामने पत्नी की जिंदा जलकर मौत

चलती कार में लगी आग,  कांच तोड़कर निकला पति, जीवनसाथी के सामने पत्नी की जिंदा जलकर मौत

छपरा में र्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में पति के सामने पत्नी की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 104 स्थित बगही गांव के समीप का है, घटना में बाल बाल बचे पति, घटना अहले सुबह चार बजे की बताई जा रही है, जिंदा जलने वाली महिला अवतार नगर के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की पत्नी सोनी देवी है.

घटना की सूचना पर तरैया पुलिस फायर बिग्रेड के साथ पहुंची तब तक महिला पूरी तरह से जल चुकी थी. 

घटना को लेकर बताया जाता है कि दीपक राय और उनकी पत्नी सोनी देवी अयोध्या धाम दर्शन को गए थे, लौटने के दौरान अचानक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई, उस दौरान पत्नी पिछले सीट पर सो रही थी, अचानक आग लगते ही कार लॉक हो गई, और पति किसी तरह बाहर निकला, और उसके आंखों के सामने ही पत्नी जलकर राख हो गई.

 पकवलियां गांव के समीप कार में आग लग गयी। इस घटना में कार की सीट पर पीछे सो रही सोनी देवी की जलकर मौत हो गयी, जबकि दीपक राय किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब हो गया.

रिपोर्ट- शशि भूषण सिंह

Editor's Picks