जेल से चल रहे रंगदारी के खेल का हो गया खुलासा, व्यवसाई से दो लाख की मांग का काला सच आया सामने, कुख्यात रवि गोप से पूछताछ में जुटी पुलिस
PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बीते दिन पहले ही राजधानी में आभूषण दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। पूरा मामला पटना के गोला रोड स्थित टी प्वाइंट के पास हरी कृष्ण ज्वेलर्स के मालिक से बेऊर में बंद एक कुख्यात द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का बताया जा रहा था। इस बाबत आर पी एस मोर के समीप ज्वेलर्स मालिक कुणाल कुमार के द्वारा दानापुर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स मालिक कुणाल कुमार को उसके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान नंबर के व्हाट्सप कॉल कर दो लाख की रंगदारी दो दिन के अंदर देने की बात कही है। रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही जा रही है। ऐसे में आभूषण कारोबारी काफी सकते में हैं।दरअसल रंगदारी और धमकी भरे ऑडियो मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम रवि गोप बताते हुए बेऊर जेल में बंद होने की बात कही है।
वहीं भेजे गए ऑडियो मैसेज पर केस करने पर अंजाम भुक्तने की बात कही है। बताते चले कि दानापुर नगर परिषद अध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड का मुख्य आरोपी रवि गोप को एसटीएफ की पुलिस टीम ने पटना जंक्शन से भागने के दौरान गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेजा है। वही हाल के दिनों में इस मामले दो दो अन्य आरोपियों उमेश कुमार सिंह व शिव गोप गिरफ्तार कर जेल भेज है। बहरहाल ज्वेलर्स मालिक से रंगदारी और धमकी देने मामले में पटना पुलिस ने जेल में बंद रवि गोप से पूछताछ की है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट