शिक्षा विभाग में साठगांठ! खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप, जेई संवेदक की मिलीभगत से 65 लाख के काम का कागज में निपटारा,एचएम को धमका कर सदा कागज पर कराया गया साइन

 शिक्षा विभाग में साठगांठ! खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप, जेई संवेदक की मिलीभगत से 65 लाख के काम का कागज में निपटारा,एचएम को धमका कर सदा कागज पर कराया गया साइन

मोतिहारी में शिक्षा विभाग का कारनामे का खुलास हुआ है।लोकसभा चुनाव को लेकर स्कूल में पड़ने वाले मतदान केंद्र को सभी सुविधाओ से लैस करने के लिए आवंटित राशि जेई एसएसए व वेंडर संवेदक मिलकर आधा अधूरा कार्य कर कागज में ही निपटा लिए ।जिला के अरेराज प्रखंड के 65 स्कूलों में पड़ने वाले 65 मतदान केंद्रों को चकाचक करने के लिए 65 लाख रुपया आवंटित हुआ था ।लेकिन कुछ मतदान केंद्रों को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश में कागज में कार्य को निपटा लिया गया है ।वही कथित तौर पर एचएम को डीईओ,डीपीओ से कार्रवाई की धमकी देकर सदा कागज पर हस्त्राक्षर करवा लिया गया है ।किसी विद्यालय में न टंकी लगा है न पोलम्बर का कार्य हुआ है ।विद्युत वायरिंग के नाम पर सिर्फ तार को दीवाल में ठोक दिया गया है ।मानक के अनुसार पंखा नही लगाकर घटिया किस्म का पंखा लगया गया है ।एचएम  की माने तो कार्य के दौरान कभी जेई न विद्यालय में आये है नही कोई स्टीमेट दिखाया गया है ।संवेदक द्वारा स्टीमेट के अनुसार कार्य नही कर  कागज में ही कार्य का निपटारा कर दिया गया है ।सूत्रों की माने तो तकनीकी स्तर पर जांच किया जाय तो भारी गड़बड़ी से इनकार नही किया जा सकता .

अरेराज प्रखंड के 65 स्कूलों में पड़ने वाले मतदान केंद्र पर सभी सुविधा से लैस करने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा 65 लाख की राशि आवंटित किया गया था ।जिसमे स्कूल में पानी टंकी सहित पोलम्बर का पूर्ण कार्य ,मोटर लगाना, रैम्प,वायरिंग का कार्य,स्कूल के सभी कक्ष में पंखा रंग रोदन,दीवाल रिपयरिंग,खराब चापाकल बनाने सहित कार्य करना था ।लेकिन इसके इतर प्रखंड के कुछ विद्यालयों को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश मतदान केंद्र वाले विद्यालय में थोड़ा मोड़ा कार्य कराकर राशि हड़पने का कार्य जोड़ो पर है ।स्कूल एचएम  से सादे कागज पर हस्त्राक्षर कराकर बिना कार्य कराए राशि गबन का बड़ा खेल होने से इंकार नही किया जा सकता।कई एचएम ने बताया कि एक लाख की राशि से क्या क्या कार्य करना था इसकी जनकारी ही नही था ।नही कभी जेई द्वारा कार्य का जांच किया गया ।सादे कागज पर एचएम द्वारा हस्त्राक्षर नही करने पर डीईओ व डीपीओ से करवाई करवाने की धमकी देकर हस्त्राक्षर करवा लिया गया ।

इस संबंध में जनकारी के लिए लगातार जेई एसएसए को फोन कर व वाट्सएप पर मैसेज भेज प्रयाश किया गया ।लेकिन जेई द्वारा इस संबंध में कोई भी जनकारी देना वाजिब नही समझा गया ।इस संबंध में डीपीओ एसएसए ने बताया कि अरेराज प्रखंड के सभी 65 विद्यालयों में हुए कार्य की जांच एक सप्ताह के अंदर एई से कराया जाएगा ।गड़बड़ी मिलने पर दोषी के बिरुद्ध कठोर करवाई किया जाएगा।

रिपोर्ट- हिमांशु

Editor's Picks