बिहार में हत्याओं का सिलसिला जारी, घर के भीतर भी सुरक्षित नहीं हैं लोग ! सिवान में बेखौफ अपराधियों ने सोई हुई महिला को आधी रात में गोलियों से भूना...

बिहार में हत्याओं का सिलसिला जारी, घर के भीतर भी सुरक्षित नहीं हैं लोग ! सिवान में बेखौफ अपराधियों ने सोई हुई महिला को आधी रात में गोलियों से भूना...

SIWAN: बिहार के सिवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में सोई हुई एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है।  दरअसल, पूरा मामला सिवान जिला के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के रंगरौली गांव का है। मृतका रंगरौली गांव की रामकिशुन बैठा की 60 वर्षीय पत्नी लालामुनी देवी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में सोई थी तभी अपराधियों द्वारा घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी पोती के साथ घर में रहती थी। रविवार को रात में दोनों ने एक साथ खाना खाया और दोनों सोने चली गई। दोनों अलग -अलग कमरा में सोई थी। पोती जब आज सुबह उठी और दादी में कमरे गई था देखा की दादी खून से लथपथ है। 

घटना की सूचना मिलते ही दारौंदा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हुए है और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मृतका की पोती अनिशा कुमारी ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आए दिन पड़ोसियों द्वारा जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी। रात में जब हम सोने चले गए उसके बाद पड़ोसियों ने ही मौका पाकर दादी की हत्या कर दी है। मृतका के घर के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते हैं। 

वहीं दारौंदा थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतका के पोती का बयान लिया गया है। एफएसएल की भी टीम द्वारा जांच किया जा रहा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट

Editor's Picks