कटिहार जिला प्रशासन की हठ धार्मिता बन रही रोजगार सृजन में बाधक!, 10 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के बाद भी मालवाहक जहाज के परिचालन को नहीं मिल रही मंजूरी
कटिहार- देश के प्रधानमंत्री के मैरिटाइन विजन से प्रभावित हो कर इसे रोजगार के रूप देने के लिए कटिहार के एक युवा उद्यमी ने सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए लगभग 10 करोड़ के इन्वेस्टमेंट कर कटिहार मनिहारी गंगा घाट से बिहार टू बिहार मालवाहक जहाज चलाने के लिए जहाज को लीज पर लिया हुआ है.
जीटीए प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राज शेखरने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के तमाम प्रक्रिया पूरा करने के बाद इस जहाज को मनिहारी गंगा घाट लाया गया है. पिछले एक साल से उनके खुद के खर्चे से विकसित किये गए मनिहारी गंगा घाट मे इस जहाज को लोहे के सिकड़ से बंधा कर रखा हुआ है यानी अब तक जहाज का परिचालन नहीं हो पाया है.
उद्यमी राज शेखर के माने तो जिला प्रशासन के बेरुखी से इसका परिचालन अब तक नहीं हो पाया है .उधर जहाज रुके हुए रहने से जहाज कर्मी भी परेशान हैं. राजशेखर ने सरकार से गुहार लगाते हुए जल्द सरकार से इस पर पहल करने की मांग किया है ताकि यह जहाज परिचालन शुरू हो पाए जिससे इस इलाके में रोजगार सृजन का नया अवसर पैदा हो सक.
वहीं पूरे मामले पर बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने भी जिला प्रशासन से हठ धार्मिता छोड़कर सहयोग करने की सुझाव दिया है. जिस से आर्थिक रूप से पिछले इस इलाके में रोजगार सृजन हो सके.
Report- Shyam Kumar Singh